यह सिर्फ़ एक शिविर नहीं — आत्म-जागरण की गहरी यात्रा है। 🌿✨
मौन ध्यान आत्मजागरण शिविर
तीन दिवसीय आवासीय शिविर, जहाँ
🔸 6–7 घंटे का गहन मौन ध्यान
🔸 समूह ऊर्जा के साथ भीतर की शांति का अनुभव
🔸 मोबाइल से दूरी, मन से सच्ची मुलाकात
🔸 पूर्णतः निःशुल्क (कोई शुल्क नहीं)
📅 30 जनवरी – 1 फ़रवरी 2026
📍 आगरसेन भवन, साकची, जमशेदपुर
ब्रह्मर्षि पितामह सुभाष पत्री जी के मार्गदर्शन में
अनुभवी साधकों व मार्गदर्शकों के साथ
एक ऐसा अवसर — जहाँ मन शांत होता है,
और चेतना जागृत होती है।
👉 पंजीकरण अनिवार्य
👉 पहली बार ध्यान करने वालों के लिए भी उपयुक्त
अगर आप भीतर की शांति, स्पष्टता और आत्म-बोध की तलाश में हैं —
तो यह शिविर आपके लिए है। 🙏
Contact -9801242844
