यह महायज्ञ 20 मार्च को प्रातः ठीक 9 बजे आरंभ होकर 22 मार्च को सायं 5 बजे तक सतत रूप से सम्पन्न होगा।
✨ इन तीनों पावन दिनों में होने वाले प्रत्येक सत्र में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि यह आयोजन व्यक्ति नहीं, पूरे प्रदेश की ऊर्जा को जागृत और संतुलित करने का संकल्प है।
🌺 यह समय नवरात्रि का है साधना, आत्म-शुद्धि और उच्च ऊर्जा के संचार का सर्वोत्तम काल।
इस साधना में सहभागी होकर आप असीम ऊर्जा, गहन शांति और आत्मिक विस्तार का अनुभव करेंगे।
